अमृतांशी जोशी, भोपाल। मिशन-2023 की तैयारियों में जुटी एमपी कांग्रेस विधायक दल की बैठक 21 मई को होगी। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस की यह पहली बैठक होगी। बैठक में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी।
बैठक में ष्ठ विधायकों की एक समिति का भी गठन किया जा सकता है। मुख्य सचेतक के नाम पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही कम अंतर से हारी हुई सीटों पर भी चर्चा होगी। बैठक में डा.सिंह की विधानसभा में मदद के लिए वरिष्ठ विधायकों की एक समिति का गठन भी किया जा सकता है। मुख्य सचेतक के नाम पर भी इस दौरान चर्चा होगी।
बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। इसमें तहसील स्तर पर बिजली कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन होगा। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं। साथ ही विधायकों से कहा है कि वे भी इसमें भागीदारी करें।
लाडली लक्ष्मी उत्सव (Ladli Laxmi Utsav) अब आठ मई को होगा। पहले कार्यक्रम दो मई को था प्रस्तावित। लाडली लक्ष्मी उत्सव पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित होगा। उत्सव की तैयारियों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम और योजना को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे। वीडियो कॉन्फ़्रेन्स के माध्यम से कलेक्टर और ज़िला अधिकारियों से बात कर तैयारियों की जानकारी लेंगे।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज के अलावा पांच हजार से ज्यादा लाडली लक्ष्मी शामिल होंगी। कार्यक्रम में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लाड़ली लक्ष्मी और उनके अभिभावक टीवी और मोबाइल के माध्यम से जुड़ेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक