इमरान खान, हेमंत शर्मा। खरगोन में 10 अप्रैल को हुए उपद्रव 25 दिन बाद आज यानि बुधवार को जिला प्रशासन ने कर्फ्यू समेत अन्य समस्त प्रतिबंधों को हटा लिया है। कलेक्ट्रेट में हुई शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया है। इसके बाद कलेक्टर अनुग्रहा पी समस्त प्रतिबंध समाप्त करने की घोषणा की।

Crime: रेप और हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मुरैना में कल्ली गुर्जर गिरोह के 2 डकैत अरेस्ट, ग्वालियर में बॉयफ्रेंड के घर से सामने खुद को आग लगाने वाली छात्रा की मौत, अनूपपुर में पलटी यात्री बस

एसडीएम मिलिंद ढोके ने मीडिया को बताया कि पूर्व में सुबह 6 से शाम 5 बजे तक की छूट की घोषणा की गई थी, जो अब बदली गई है। अब कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंधात्मक आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। अब सामान्य दिनों की तरह सारी व्यवस्थाएं रहेगी। वहीं जिले भर में लगाई गई धारा 144 भी हटा दी गई है।

दुष्कर्मी आरक्षक को बचाने की कोशिश! DNA सैंपल से छेड़छाड़ के दोषियों पर सख्त हाईकोर्ट, ADG, SP और सिविल सर्जन को कहीं दूर ट्रांसफर करने के दिए आदेश

बता दें खरगोन में 10 अप्रैल रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद कर्फ्यू लगाया गया था। हिंसा के 25 दिन बाद धीरे-धीरे दंगा प्रभावित क्षेत्रों के हालात सुधर रहे हैं। आज हुई शांति समिति की बैठक में कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus