रायपुर। मस्त-मौला मंत्री अजय चंद्राकर को कौन नहीं जानता. अपने निराले अंदाज के लिए मंत्री जी की पहचान दूर-दूर तक है. वे जितना गुस्सा करते हैं उतने ही वे मस्ती में भी रहते हैं. मस्ती भी ऐसी जिसमें वे फिर किसी की नहीं सुनते. अगर उन्होंने तय कर लिया कि होली में किसी को रंगना है, तो फिर आप लाख मना करिए वे मानेंगे नहीं. फिर मना करने वालों में महिलाएं ही क्यों न हो. वैसे भी मंत्री अगर किसी को रंग लगाने जाए तो मजाल है कि उन्हें कोई रोक दे, और वो भी मंत्री अजय चंद्राकर को.
तभी तो 27 फरवरी मंगलवार को जब विधानसभा में होली मनाई गई तो सबसे ज्यादा मस्ती की मूड में अजय चंद्राकर ही दिखे. उन्होंने चुन-चुनकर सभी विधायकों और मंत्री को जमकर गुलाल लगाया. लेकिन जैसे ही अजय चंद्राकर मंत्री रमशीला साहू और संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी को रंगने के लिए पहुँचे, नोक-झोक शुरू हो गई. इस दौरान मंत्री जी मस्ती के पूरे मूड में थे. दूसरी ओर रूपकुमारी चौधरी और रमशीला साहू उन्हें रोकने की पूर-जोर कोशिश करती रहीं.
लेकिन अजय चंद्राकर तो अजय चंद्राकर हैं. उन्होंने रूपकुमारी चौधरी का घूंघट उठाकर गुलाल उनके सर पर उड़ेल दिया, उनके चेहरे को गुलाबी रंग से रंग दिया. यही नजारा मंत्री रमशीला साहू के लिए भी दिखा. रमशीला साहू जी भी अजय चंद्राकर के गुलाबी रंग से बच नहीं पाई. और जो कुछ हुआ वो इस वीडियो में है. तभी तो कह रहे हैं होली में महिलाए जरा मंत्री अजय चंद्राकर से बचकर रहें. वैसे बुरा भी न मानिए होली है…
देखिए विधानसभा में अजय चंद्राकर की ये होली मस्ती
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vNfKDVaSMIA[/embedyt]