रवि रायकवार, दतिया। मां पीताम्बरा के प्राकट्य दिवस के माैके पर आज दतिया में एक नई परंपरा की शुरुआत की गई। मां पीताम्बरा रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वसुंधरा राजे के साथ रथ का पूजन कर पीताम्बरा पीठ से राजगढ़ चौराहा तक रथ खींचा। पहली बार शहर भ्रमण पर निकलीं तो माई के दर्शन करने जन सैलाब उमड़ पड़ा।

वहीं बिहारी जी रोड पर अद्भुत नजारा दिखा। मुस्लिम समाज के लोगों ने माई के रथ पर पुष्प वर्षा कर रथ का स्वागत किया। इतना ही नहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने रथ यात्रा के साथ चल रहे श्रद्धालुओं पर भी जमकर पुष्प वर्षा की।

राजस्थान की पूर्व सीएम ने कहा कि दतिया में 1935 में जब स्वामीजी महाराज ने मां पीताम्बरा की प्राण प्रतिष्ठा की थी, तब से आज तक दतिया में बहुत बदलाव आया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, आज गौरव का दिन है। नरोत्तम मिश्र ने इतिहास रच दिया। यह उत्सव लगातार जारी रहेगा। पूरी दुनिया से लोग देखने आएंगे।

सीएम ने कहा, किसी ने सोचा था कि यहां मेडिकल कॉलेज खुलेगा। दतिया का खूब विकास होगा और आगे भी दतिया के विकास का रथ चलता रहेगा। ये मौका उपलब्धियां गिनाने का नहीं है, लेकिन मैं हर वर्ग के लिए सोचता हूं। मंदिरों के पुजारियों की परेशानियां समझ कर उनका मानदेय 5 हजार रुपए कर दिया है।

सीएम ने कहा, मैं इस मंच से कहता हूं कि माई की कृपा से दतिया का ऐसा विकास होगा कि दुनिया देखेगी। विकास के लिए हर किसी को योगदान करना चाहिए। सब लोग संकल्प लें कि जो बन सके वह जरुर करें।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus