जशपुर. आपदा प्रबंधन साहसिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए स्काउट गाइड का दल पचमढ़ी के लिए गुरुवार सुबह रवाना हुआ. राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर (साहसिक गतिविधि) का आयोजन 6 मई से 10 मई 2022 तक भारत स्काउटस एवं गाइडस राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पचमढ़ी मध्यप्रदेश में आयोजित है.

इस साहसिक शिविर में शालाओं के 14 से 20 आयु वर्ग के स्काउट एवं गाइड, रोवार रेंजर छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जिसमें से जशपुर के 7, मनोरा के 7, दुलदुला के 4, कुनकुरी के 5, फरसाबाहर के 7, कांसाबेल के 4, बगीचा के 4, पत्थलगांव के 4 स्काउटर एवं गाइडर समेत 4 प्रभारी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें : आज की सबसे बड़ी खबर.. 1100 ट्रेनें रद्द करेगा रेलवे, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ेगी परेशानी…देखें कुछ रद्द ट्रेनों की सूची

पदाधिकारियों ने दिया किट

स्काउट गाइड दल को पदाधिकारियों ने किट देकर शुभकामनाएं दी. इस दौरान भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर और राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के दिशा निर्देश में मुख्य संगठन आयुक्त हरि प्रसाद साय, जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट जे.के. प्रसाद, आयुक्त गाइड सरोज खलखो, सचिव कल्पना टोप्पो, संयुक्त सचिव सरीन राज, एडिपीओ बी.पी. जाटवर, संगठन आयुक्त स्काउट प्रदीप कुमार यादव, संगठन आयुक्त गाइड प्रीति सुधा किसपोट्टा, स्काउट कॉड़िनेटर मनोरा टुन्नू गोस्वामी, देवंती पटेल कुनकुरी, योगेश धीवर दुलदुला मौजूद रहे.