रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राज्यसभा दावेदारों के नाम के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. दिल्ली में आज भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक है. तीन चरणों में होने वाली इस चर्चा में 8 मुद्दों पर बातचीत होगी. बैठक में केन्द्रीय योजनाओं, संगठन की गतिविधियों और एक देश-एक चुनाव पर बातचीत होगी. इसके साथ ही 23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी. छ्त्तीसगढ़ से राज्यसभा चुनाव के लिए करीब आधा दर्जन नेताओं के नामों की चर्चा है.
कांग्रेस की स्थिति ऐसी की किसी भी हाथ मिला ले
डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, कि देश भर में कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. राष्ट्रीय पार्टी के साथ अब कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी बनने की दिशा में है. अब हाल में आने वाले मेघालय, त्रिपुरा और नागालैण्ड के चुनाव से यह और स्पष्ट हो जाएगा. छत्तीसगढ़ में बीते 15 साल से कांग्रेस सत्ता बाहर चल रही है. यहाँ तो वे सत्ता में आने के लिए छटपटा रही है. बसपा क्या कांग्रेस की हालत तो अभी ये है कि वे किसी भी हाथ मिले ले.
पुलिस को बधाई
मुख्यमंत्री ने धमतरी पुलिस को बधाई देते हुए कहा, कि नक्सलवाद के खिलाफ एक बार फिर छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बस्तर के भीतर नक्सलियों का दबाव बढ़ा लिहाजा है वे मैदानी इलाकों से लगे सीमावर्ती इलाकों में अपने जाल फैलाने की कोशिश करते रहते हैं. लेकिन धमतरी में जिस तरह से पुलिस अलर्ट है उससे साफ है कि नक्सलियों के पाँव अब पसरने नहीं दिए जाएंगे. मैं छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई देता हूँ.