दिल्ली. कांग्रेस के सीनियर लीडर व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम को सीबीआई ने चेन्नै से गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई के मुताबिक कीर्ति मनी लांड्रिंग केस में सीबीआई को सहयोग नहीं कर रहे थे.

गौरतलब है कि कीर्ति चिंदबरम पिछले काफी दिनों से लंदन में थे. इन पर कई मामलों एयरसेल-मैक्सिस डील और आईएनएक्स मीडिया हाउस घोटला में अरबों के मनीलांड्रिंग केस में लिप्त होने के आरोप हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई कीर्ति चिदंबरम को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी क्योंकि जिस तरह से घोटालेबाजों के विदेशों में भागने की घटनाएं हो रही हैं उसके बाद सीबीआई को डर था कि कहीं कीर्ति भी विदेश न भाग लें. उससे पहले ही एजेंसी ने उनको लंदन से भारत पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया.