बलौदाबाजार. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर ओपी पाल ने शुक्रवार को बलौदाबाजार-भाटापारा का निरीक्षण किया. जिले के राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर बेहतर पुलिसिंग के लिए आवश्यक निर्देश दिए. आईजी ने अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने एवं कार्यों में कसावट लाने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
थानों में आने वाले फरियादियों के साथ संयमित व्यवहार कर हर संभव मदद करने की हिदायत दी. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर ने पदभार ग्रहण करने के उबाद पहली बार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का दौरा किया. प्रथम प्रवास के दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा एसपी दीपक कुमार झा ने पुलिस महानिरीक्षक ओपी पाल का स्वागत किया. इसके बाद आईजी ने पुलिस कार्यालय में राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना व चैकी प्रभारियों की बैठक ली, जिसमें ओपी पाल ने कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली.
सीएम प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश
बैठक में बढ़ते अपराध एवं अनैतिक गतिविधियों, नशे जुआ, सट्टा व शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने समेत युवाओं में बढ़ती नशे के जाल को समाप्त करने आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया. यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने कहा गया. मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने निर्देशित किया गया. थाना स्टॉफ की मॉनिटरिंग और उनका मैनेजमेंट सही तरीके से करने के निर्देश दिए गए. बैठक मंे इफेक्टिव और विजिबल पुलिसिंग पर जोर दिया.
बैठक में ये अफसर रहे मौजूद
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक सिंह, एसडीओपी बिलाईगढ़ संजय तिवारी, एसडीओपी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल, एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास, उप पुलिस अधीक्षक अनूप वाजपेई, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजुर, रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल समेत अन्य उपस्थित थे.