रायपुर. तेलंगाना के वारंगल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है हमने वहां दो वायदे किए थे. किसानों का कर्जा माफ किया.

 राहुल गांधी ने कहा कि किसानों ने हमें कहा कर्जा माफी की जरूरत है हमने उनकी आवाज सुनी. आज आप छत्तीसगढ़ जाए वो आपको बताएंगे की धान की क्या कीमत मिलती है.

हालांकि राहुल गांधी ने तेलंगाना के  मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekhar Rao) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘आज तेलंगाना में कहा जाता है कि मुख्यमंत्री है लेकिन ये मुख्यमंत्री नहीं बल्कि ये राजा है. राजा और मुख्यमंत्री में क्या फर्क होता है. मुख्यमंत्री जनता की आवाज को सुनता है और राजा जनता की आवाज नहीं सुनता बल्कि वो जो करना चाहता है वो करता है. आपके सीएम किसानों की आवाज नहीं सुनते हैं. तेलंगाना का किसान कह रहा है कि उनको मिर्ची और धान के लिए सही दाम चाहिए और कर्ज माफ होना चाहिए.’