पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बीएसईबी इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं  के नतीजों घोषित कर दिए हैं. साइंस में केवल 30.11% छात्र हुए पास हुए हैं. जमुई जिले में स्थित सिमुलतल्ला स्कूल की छात्रा खुशबू कुमारी साइंस टॉपर बनी है. उसे 500 में से 431, 86.2 फीसदी अंक मिले हैं.

  • आर्टस् में समस्तीपुर के आरएलएसएएन विद्यालय के छात्र गणेश कुमार 413, 82.6 फीसदी अंक लाकर आर्ट्स प्रथम आए हैं.
  • कॉमर्स में कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना के छात्र प्रियांशु 408 अंक, 81.6 फीसदी अंक लाकर टॉपर आए हैं.

 

12वीं के तीनों विषय साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर घोषित हुआ है.

राज्य में 12वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 25 फरवरी तक चले थे. करीब 13 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था.

आप अपने रिजल्ट यहां क्लिक करके देख सकते हैं

www.biharboard.ac.in

srsec.bsebbihar.com

www.biharboard.org.in

www.skillmissionbihar.org 

 

परीक्षा के दौरान नकल रोकने के प्रयास का असर इंटर के रिजल्ट में दिखा है।
– साइंस में सिर्फ 30.11 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि 2016 में साइंस में 67 फीसदी छात्र पास हुए थे।
– कॉमर्स में 37.13 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि 2016 में 73.76 फीसदी छात्र पास हुए थे।
– इस साल आर्ट्स का रिजल्ट अच्छा रहा है। आर्ट्स में 73.76 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 2016 में 56 फीसदी छात्र आर्ट्स में पास हुए थे।
टॉपर को मिलेगा इनाम
– बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर सभी टॉपर को फोन कर बधाई देंगे। इसके साथ ही बिहार टॉपर को एक लाख रुपए और लैपटॉप भी मिलेगा।
– दूसरे स्थान वाले को 75,000 रुपए और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 50,000 रुपए के साथ लैपटॉप और बुक रीडर मिलेगा।
– इसके अतिरिक्त इंटर में चौथे व पांचवां स्थान प्राप्त करने वालों और मैट्रिक में चौथे से दसवें स्थान पर आने वालों को भी पहले की तरह राशि एवं लैपटॉप के साथ अन्य सामग्री दी जाएगी