नई दिल्ली। नियति भी बड़ी अजीब होती. कब कहां क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही वाकया सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देने वाले ठग के साथ हुआ. लोगों की शिकायत पर उसकी पुलिस सब इंस्पेक्टर मंगेतर ने न केवल थाने में मामला दर्ज किया, बल्कि उसे गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भी डाल दिया. आरोपी युवक अब जेल की सलाखों के पीछे अपने भाग्य को कोस रहा है.
राणा पोगाग बेरोजगार युवाओं को तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) में काम करने का झांसा देकर कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर वह लोगों से पैसे मांगता था. पुलिस का कहना है कि इस तरह से उसने लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया. इस पर लोगों ने नगांव थाने में पदस्थ उसकी मंगेतर सब इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा को जानकारी दी.
जुनमोनी ने उसने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया. पूरे घटनाक्रम पर जुनमोनी ने कहा कि “मैं उन तीन लोगों की आभारी हूं जो मेरे पास उसके (राणा पोगाग) के बारे में जानकारी लेकर आए कि वह कितना बड़ा धोखेबाज है. उन्होंने मेरी आंखें खोल दीं.” जुनमोनी को राणा पोगाग ने अपना परिचय जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर दिया था. दोनों ने पिछले साल अक्टूबर महीने में सगाई की थी. और इस साल नवंबर में शादी करने वाले थे.
जुनमोनी इस साल जनवरी के महीने में सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने बिहपुरिया के विधायक अमिय कुमार भुइयां के साथ एक कॉल के दौरान भाजपा समर्थकों का पक्ष लेने से इनकार कर दिया था. यही नहीं एमएलए को उल्टे जनप्रतिनिधि होने के नाते इस तरह के कार्य करने पर फटकार भी लगाई थी. बाद में घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री हेमंत बिश्वा सरमा ने एमएलए के व्यवहार को गलत करार दिया था.
इसे भी पढ़ें : Lalluram Impact : पंचायत में ताला जड़ घर में कार्यालय चलाने वाला ग्राम सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित, CEO ने आदेश में कही यह बात…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें