कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में शनिवार को हाइकोर्ट परिसर के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां कोर्ट के दरवाजे पर पुलिस और युवक के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार निशांत भुल्लर नाम के युवक ने गौरी नाम की युवती से लव मैरिज की है। मैरिज के बाद युवक को युवती के भाई से खुद की जान को खतरा बताया है। इस मामले में युवक ने हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसी मामले युवक आज हाईकोर्ट पहुंचा था। इसकी भनक पुलिस को लगी तो वे भी युवक को गिरफ्तार करने कोर्ट परिसर पहुंची थी।

युवक को पुलिस जबरदस्ती अपने साथ ले जाना रही थी। युवक पुलिस के चंगुल से छूटकर हाईकोर्ट परिसर में पहुंच गया था। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवती के परिजन ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के कारण पुलिस युवक को गिरफ्तार करने पहुंची थी। इस मामले में ऐसा लगता है कि शादी के बाद युवती के परिवार के दबाव के चलते पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई होगी। जब शादी हो चुकी है कोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगा रहा है तो युवक आरोपी कैसे हो गया, यह सबसे बड़ा सवाल है।

आरोपियों से जब्त स्मैक और मोबाइल

इधर ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे शातिर स्मैक तस्कर जोड़े को पकड़ा है, जो एकसाथ अलग अलग जगह स्मैक बेचते थे। आरोपियों से 10 लाख कीमत की स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने एक महिला और उसके साथ साथी को पकड़ा है, जो बाइक से कही जाने की फिराक में थे। आरोपी बड़ागांव पुल के पास स्मैक सप्लाई के लिए आया हुआ था जिसे पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मैनपुरी से स्मैक लेकर आते और शहर में छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचते थे। तस्करों से 10 लाख कीमत की लगभग 100 ग्राम स्मैक की जब्त हुई है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। जानकारी ऋषिकेश मीणा सीएसपी थाटीपुर जोन ग्वालियर ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus