रायपुर- जनसंपर्क विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किये गये हैं.संयुक्त संचालक,उप संचालक और सहायक संचालक स्तर के 25 अधिकारियों के तबादले कर नई पदस्थापना दी गई है. मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे जनसंपर्क विभाग के दोनों अधिकारियों सुदेश तिवारी और अटल बिहारी काशी का तबादला किया गया है.सुदेश तिवारी को बिलासपुर,तो अटल बिहारी काशी को कवर्धा की जिम्मेदारी दी गई है.इसी प्रकार संयुक्त संचालक संजीव तिवारी को जनसंपर्क संचालनालय से स्थानांतरित कर जगदलपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
पंकज गुप्ता की एक बार फिर रायपुर वापसी हुई है,वे महासमुंद में पदस्थ थे.बिलासपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे के.पी. साय को जनसंपर्क संचालनालय रायपुर भेजा गया है.इसी प्रकार जगदलपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे बालमुकुंद तम्बोली को भी रायपुर जनसंपर्क संचालनालय बुलाया गया है.जितेंद्र नागेश को जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग से जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा भेजा गया है. सुनीता केशरवानी को जिला जनसंपर्क कार्यालय गरियाबंद, सुरेंद्र शुक्ला को जिला जनसंपर्क कार्यालय महासमुंद, छगनलाल लोन्हारे को जनसंपर्क कार्यालय बेमेतरा, आर.नटेश को जिला जनसंपर्क कार्यालय कांकेर और सुनील तिवारी को जिला जनसंपर्क कार्यालय बीजापुर की जिम्मेदारी दी है.
इसके अलावा कुछ अधिकारियों को पदोन्नति के बाद नई पदस्थापना दी गई है.इसके अनुसार अपर संचालक जमुना शांडिया को जिला जनसंपर्क रायपुर से संचालनालय रायपुर भेजा गया है,वहीं उमेश मिश्रा को छत्तीसगढ़ सूचना केंद्र नई दिल्ली की जिम्मेदारी यथावत रखी है.चमन सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ सूचना आयोग में यथावत बने रहेंगे,इसी प्रकार धनंजय राठौर,संतोष मौर्य और डीएस कुुशराम अपने पुराने स्थान पर यथावत बने रहेंगे.
उप संचालक स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश इस प्रकार है.जयंत देवांगन मुख्यमंत्री सचिवालय से मुख्यमंत्री सचिवालय, सुरेंद्र ठाकुर जिला जनसंपर्क कार्यालय गरियाबंद से जांजगीर, मृगेंद्र सिंह सोरी जिला जनसंपर्क कार्यालय से दुर्ग, कमल कुमार बघेल जनसंपर्क संचालनालय रायपुर से जिला जनसंपर्क दंतेवाड़ा।
इसी प्रकार सहायक संचालक स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश इस प्रकार है.प्रेमलाल पटेल जनसंपर्क संचालनालय से संचालनालय, मक्सिमा टोप्पो जिला जनसंपर्क सूरजपुर से सूरजपुर,मुन्नालाल चौधरी जनसंपर्क संचालनायल से संचालनालय।