नीलम राज शर्मा, पन्ना/ भिंड। जिले के अमानगंज तहसील अंतर्गत ग्राम कटकहा के पास भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार ऑटो पलटने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

रिश्तों पर भारी पड़ी जमीन: भतीजे ने प्रॉपर्टी हड़पने के लिए सुपारी देकर करवा दी चाचा की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे खुला अंधे कत्ल का राज

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो ग्राम कटकहा से अमानगंज की ओर आ रही थी, लेकिन उसकी रफ्तार अधिक होने की वजह से करहाई ग्राम के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई है। पांच लोगों को गंभीर चोट आी है। सभी को आनन-फानन में अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑटो ओभर लोड थी और ड्राइवर भी तेज गति से चला रहा था, इस लिए यह हादसा हुआ। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें अमानगंज के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

निजी ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी, किसान परेशान

एनके भटेले। भिंड जिले के किसान इन दिनों दहशत है। इसकी वजह यह है कि जिले में ट्रांसफार्मर से ऑयल चोर सक्रिय है। बीती रात चोरों ने 11 निजी ट्रांसफार्मर से सैकड़ो लीटर ऑयल चोरी कर ले गए। बता दें कि एक डीपी में 100 लीटर से अधिक ऑयल होता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus