रवि रायकवार, दतिया। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आज सुबह दतिया पहुंचे। उन्होंने एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ पीताम्बरा पीठ में देवी पीताम्बरा की पूजा-अर्चना की। इसके पहले दतिया पहुंचने पर योगी का स्वागत गृहमंत्री मिश्रा के साथ मंदिर समिति के पदाधकारियों ने स्वागत किया। श्री योगी देवी दर्शन के बाद यूपी वापस लौट गए।

गृह मंत्री ने डॉ मिश्रा ने सिविल लाइन में संत हजारीराम प्याऊ का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्राम उपरांय में बीज प्लांट का शुभारंभ भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि किसान भाई परम्परागत फसलों को बदलते हुए समय की मांग के अनुसार औषधि, फलों एवं सब्जी की खेती कर अपनी आय में वृद्धि करें। कहा बीज भी विकास का प्रतीक है, अतः किसान भाई परम्परागत खेती में बदलाव लाकर कम लागत में अधिक आय देने वाली सफेद मूसली, फलों एवं फूलों की खेती करें। जिससे किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को शासन से मिली सुविधाओं का परिणाम है कि आज किसान कृषि उपज मंडी में गेहूं बेचकर अधिक दाम प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे किसान द्वारा उत्पादित गेहूं की विदेशों में मांग बढ़ी है।

गृह मंत्री ने कहा की बीज प्लांट शुरू होने से क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ होगा और किसान अच्छी गुणवत्ता वाले बीज की बोनी कर अधिक उत्पादन ले सकेंगे। कहा कि अन्य जिलों में हरे रंग की शिमला मिर्ची का उत्पादन किसान करते है। जबकि हमारे जिले के किसान लाल और पीली रंग की शिमला मिर्च ले रहे है। बीते 10 साल में भाजपा सरकार में ये परिवर्तन आया है कि अब किसान तीन-तीन फसलें ले रहे है। जिसमें ग्रीष्मकालीन धान की खेती भी शामिल है। गृह मंत्री ने कहा कि जिले में टमाटर एवं आलू की पैदावार बढ़ाने पर जिले में सॉस एवं आलू चिप्स संयत्र लगाने में किसान आगे आए। इसके लिए शासन द्वारा हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने दोपहर गोविन्दपुर ग्राम पहुंचकर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus