रायगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है. सारंगढ़ राजमहल पर अज्ञात लोगों ने भगवा झंडा फहरा दिय़ा है. परिवार के मुताबिक पहले राजपरिवार के झंडे को उतारा गया फिर भगवा ध्वज को फहराया गया. इसे लकेर अब एक बाऱ फिर प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिश नजर आ रही है.

सारंगढ़ राजपरिवार के लोगों ने भगवा झंडा फहराते देखा. उसके बाद पुलिस को सूचना दी. सारंगढ़ पुलिस राजमहल जांच के लिए पहुंची. इसके पहले कवर्धा में झंडा विवाद पर माहौल खराब करने की साजिश हुई थी.

राजपरिवार के मुताबिक कल रात कुछ संदिग्ध लोग महल में देखे गए थे. सारंगढ़ राज परिवार स्वर्गीय राजा नरेश चंद्र सिंह संयुक्त मध्यप्रदेश के 6वें मुख्यमंत्री रहे हैं. स्वर्गीय नरेश चंद्र सिंह की बेटी पुष्पा देवी सिंह कांग्रेस से सांसद रही हैं. छत्तीसगढ़ में सारंगढ़ राजपरिवार कांग्रेस से जुड़ा सबसे पुराने राजपरिवार में एक है.

सारंगढ़ राजपरिवार ने कहा कि इस तरह की करतूत से प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जल्द आरोपियों तक पुलिस पहुंचेगी.