दिल्ली. इंडिया के फाइव स्टार और सेवेन स्टार समेत तमाम लग्जरी होटेल्स के मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है कि वे अपने होटेल्स से बाथ-टब को हटा देंगे. ये फैसला उन्होंने इन बाथ-टबों की खास उपयोगिता न होने के चलते लिया है.
दरअसल देश के फाइव औऱ सेवेन स्टार होटेल्स के वाशरुम को ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से तैयार किया गया था. जिसमें वाशरुम में बाथ-टब का प्रोविजन किया गया था. अब इन होटेल्स के मैनेजमेंट का कहना है कि बाथ-टब का खास इस्तेमाल नहीं होता है सिर्फ पानी की बर्बादी होती है. अब पानी की बर्बादी रोकने के लिए इन होटेल्स के वाशरुम से बाथ-टब को हटा लिया जाएगा इसके बाद इन वाशरुम को नया लुक दिया जाएगा.
देश के बड़े होटेल्स ताज, ओबेराय औऱ आईटीसी जैसे होटेल्स का मैनेजमेंट अब वाशरुम से बाथ-टब को हटाने की प्रोसेस शुरु करने की योजना बना रहा है. एक फाइव होटेल के मैनेजमेंट ने कहा कि इन होटेल्स में बाथ-टब का यूज दस फीसदी से भी कम होता है. इसलिए इनको हटाकर वाशरुम को नए रंग-रुप में तैयार किया जाएगा.
इतना ही नहीं अब इन लग्जरी होटेल्स से छोटे फ्रिज भी हटा लिए जाएंगे. मैनेजमेंट का मानना है कि इन होटेल्स के रुम में मिनी फ्रिज औऱ मिनी बार यूज में नहीं आते जिसके चलते इन्हें भी इन होटेल्स से हटाया जाएगा.