रायपुर। जनपद सदस्यों की रायपुर में हुई बैठक में प्रदेश स्तरीय जनपद सदस्य संघ की गठन कर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई. घरघोड़ा जनपद पंचायत सदस्य लता खूंटे को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके अलावा प्रदेश महासचिव 2, प्रदेश उपाध्यक्ष 6, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता 2, प्रदेश संरक्षक ,सह संरक्षक, प्रदेश सलाहकार 3 नियुक्त किए गए.

प्रदेश अध्यक्ष लता खूंटे ने कहा कि सभी जनपद सदस्यों को एकजुट करने के उद्देश्य से संगठन का गठन किया गया है. छत्तीसगढ़ में जनपद सदस्यों का संघ नहीं होने की वजह से उनकी आवाज उठाने के लिए कोई मंच नहीं था. जनप्रतिनिधि सरकार के सहयोगी होते हैं. विकास कार्य हमें भी करना पड़ता है, लेकिन जनपद सदस्यों की कही भी कोई पूछपरख नहीं होती, और न ही कोई पावर दिया गया है. एकजुटता की कमी के कारण हमारे अधिकारों का हनन किया जाता है. आगे हम साथ मिलकर ऐसे ही संगठित रहेंगे. सरकार के आने वाले हर योजना में हम सहयोगी बनेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश महासचिव मुकेश गुप्ता, राजेश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश साहू, सफीरा टोप्पो, देवीबाी राजवाड़े, डॉ. गोविन्द साहू, राजेश कश्यप, मनी मण्डावी, प्रदेश कोषाध्यक्ष – संपती सिदार, प्रदेश मीडिया प्रभारी रवि सोनी, कल्याण सिंह टेकाम, दरबारी साहू, जोगेश सिदार, सरस्वती कमल किशोर, प्रदेश प्रवक्ता याषिका कुजूर, मुकेश जसवाल, प्रदेश संरक्षक फुलेवरी रामकुमार महंत, सह संरक्षक मन्नूमाल मंडावी और प्रदेश सलाहकार के तौर पर भंवर सिंह आर्मों, सन्तोषी देवी, शिवेन्द्र कौशिक की नियुक्ति की गई है.