राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मिशन 2023 के मद्देनजर बीजेपी इलेक्शन मूड में आ गई है. बीजेपी में लगातार मंथन और बैठकों का दौर जारी है. आज सोमवार को भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रदेश के विभिन्न जिलों के भाजपा कोर ग्रुप्स की बैठक चल रही है. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुरलीधर राव, वीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कोर ग्रुप में मुख्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल है.

प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के साथ जिलों के राजनीतिक हालातों पर मंथन होगा. प्रदेश के 16 जिलों के कोर ग्रुप्स की बैठक चल रही है. जिसमें सीधी, सतना, सिंगरौली, रीवा, मुरैना, भिंड, दतिया, डिंडोरी, मंडला, झाबुआ, बुरहानपुर, अनूपपुर, धार और नरसिंहपुर जिलों के कोर ग्रुप शामिल है.

कांग्रेस नेताओं ने की गृहमंत्री की तारीफ: कहा- नरोत्तम मिश्रा की वजह से शहर का हुआ विकास, VIDEO में देखिए और क्या बोले ?

बैठक के अंदर की खबर

इस बैठक में बीजेपी का माइक्रो मैनेजमेंट प्लान है. मिशन 2023 के तहत माइक्रो मैनेजमेंट पर काम किया जाएगा. प्रभारी मंत्री पदाधिकारी माइक्रो स्तर पर नाराजगी दूर करें. माइक्रो स्तर पर कार्यकर्ताओं को सौंपी जाए सरकारी योजनाओं की जिम्मेदारी. जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी दी जाएगी. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि माइक्रो मैनेजमेंट स्तर पर काम किया जा रहा है. माइक्रो स्तर पर नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है.

पीएम मोदी के 8 साल पूरे होने पर चलेगा विशेष अभियान

पीएम मोदी के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी विशेष अभियान चलाएगी. 30 मई से 15 जून तक विशेष अभियान चलेगा. मंत्रियों से लेकर बड़े पदाधिकारी जिलों में जाएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच सुनिश्चित करेंगे. इस बैठक में कई कार्यक्रम की जानकारी दी गई.

MP में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 की शुरुआत: लड़कियों को मिलेंगे 25 हजार, CM शिवराज ने कहा- मैंने मां को बचपन में खो दिया, लाड़लियां तुम कभी अपनी मां को मत भूलना

मुरलीधर राव की पार्टी नेताओं को नसीहत

मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने पार्टी नेताओं को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि खूब मौके मिले अब मौका नहीं मिलेगा. इसे आखिरी मौका समझें. खूब समझा लिया अब मौका नहीं मिलेगा. बैठकों में दरी बिछाने वालों को ही टिकट मिलेगा. पार्टी का कार्यकर्ता नाराज नहीं दिखना चाहिए. कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करना आप सबकी जिम्मेदारी है. जिलों की कोर बैठक में प्रभारी मंत्रियों को भी बैठाया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus