अंबिकापुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक बार फिर संवेदनशीलता देखने को मिली. सरगुजा में लखनपुर के रघु बहेलिया को पाॅस मशीन में फिंगर प्रिंट मैच न होने के कारण राशन नहीं मिल पा रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर को त्वरित राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके बाद रघु बहेलिया पत्नी मंगली बाई को राशन दुकान में बुलाकर 24 घंटे के भीतर 30 किलो चावल, 3 किलो शक्कर व 3 किलो चना दिलवाया गया.

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं. ऐसे में मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला कि लखनपुर निवासी रघु बहेलिया पत्नी मंगली बाई को राशन वितरण के लिए लगे पाॅस मशीन में अंगूठा मैच नहीं होने के कारण राशन नहीं मिल पाया. इसके बाद उन्होंने सरगुजा कलेक्टर को तत्काल फोन कर परिवार को तत्काल राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. फिर उन्हेें तत्काल राशन मुहैया कराया गया.


लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
लखनपुर अंबिकापुर और सीतापुर के ऐसे सभी हितग्राही जो राशन दुकान से राशन उठाते हैं लेकिन नई पाॅस मशीन होने के कारण जिस किसी को भी राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है उन्हें त्वरित चिन्हित कर राशन दुकान में बुलाकर उन्हें राशन वितरण करने के निर्देश सीएम ने कलेक्टर को दिए.