रायपुर. भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत और जनता की समस्याओं से रू-ब-रू हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जनता की मांगों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है. 6 मई को रघुनाथनगर में सीएम बघेल ने लोगों की मांग पर वाड्रफनगर में लिंक कोर्ट खोले जाने की घोषणा की थी. इसका आदेश सोमवार को कलेक्टर ने जारी किया.
6 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रघुनाथनगर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री से भेंट-मुलाकात के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता पहुंची थी.
इस दौरान लोगों ने वाड्रफनगर में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट शुरू करने की मांग उठाई थी, जिससे जनता को सहूलियत मिल सके. जनता की मांग पर मुख्यमंत्री बघेल ने तत्काल वाड्रफनगर में लिंक कोर्ट खोले जाने की घोषणा की थी.
3 दिन के भीतर अमल में लाते हुए मुख्यमंत्री की घोषणा के परिपालन में सोमवार को वाड्रफनगर, रघुनाथनगर में प्रत्येक बुधवार को अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट लगाने संबंधी आदेश कलेक्टर ने जारी किया.
इसे भी देखें – CG में बंटी और बबली गिरफ्तार: चोर दंपत्ति ने लाखों रुपये का आभूषण किया था पार, जानिए फिर 13 चोरियों का कैसे हुआ खुलासा ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक