अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। इस मामले में निर्वाचन आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा।
बता दें कि 29 जून को राज्यसभा की 3 सीटें रिक्त हो रही हैं। एमपी के राज्यसभा सांसद एमजे अकबर, संपतिया उइके और विवेक तन्खा का कार्यकाल खत्म होगा।

इधर मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन के लिए चुनावी तैयारी तेज हो गई है। डिस्ट्रिक्ट रिटर्निंग ऑफिसर को 56 जिलों में भेजा गया है। संगठन में बूथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक के पद पर चुनाव होना है। जिलों की नब्ज टटोल रहे है डीआरओ ऑफिसर। अलग अलग जिलों के हाल जानेंगे ऑफिसर।

Read More: एमपी में आजः बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे सीएम शिवराज, पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, जबलपुर में बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक

आज से आंदोलन की तैयारी में एनएचएम संविदा कर्मचारी। जानकारी के अनुसार वेतन, एरियर और नियमितीकरण जैसी मांगों को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। हड़ताल से टीकाकरण, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई जैसे काम प्रभावित होंगे। नाराज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मप्र ने आंदोलन की चेतावनी दी है। 10, 11 एवं 12 मई को कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। वहीं आने वाले 10 दिनो तक अलग अलग तरीकों से कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus