नई दिल्ली. कभी देश के ताकतवर नेता और वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम के बेटे और कारोबारी कीर्ति चिदंबरम को 6 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है. आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कीर्ति की छह मार्च को फिर पेशी होगी.
इस दौरान कोर्ट में उस वक्त बेहद दिलचस्प माहौल पैदा हो गया जब कीर्ति चिदंबरम ने कहा कि उन्हें घर का खाना दिलाने की अनुमति दें. कोर्ट ने उनके इस आग्रह पर कहा कि अगर दिक्कत होगी तो घर के खाने पर विचार किया जाएगा. वहीं सीबीआई ने कहा कि उन्हें अच्छा खाना मिले सीबीआई इसका पूरा ख्य़ाल रखेगी.
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सीबीआई ने पूछताछ के लिए उनकी हिरासत अवधि 14 दिन बढ़ाने की मांग की लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 6 मार्च तक ही कार्ति को हिरासत में भेजा है. गौरतलब है कि बुधवार सुबह कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.