सरगुजा। छत्तीसगढ़ सरकार 4 मई से लगातार जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम कर रही है. इसके तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं और मौके पर ही फैसला कर रहे हैं. शिकायतों पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई की खूब तारीफ भी हो रही है. सौगातों की बौछार भी हो रही है.

से भी पढ़ें: भेंट-मुलाकात में महिला को डांटने का मामला : CM भूपेश बोले- मुझे नहीं डांटना चाहिए था, वो दुखी थी, BJP को दी नसीहत, निम्न स्तर की राजनीति ना करें

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात के दौरान सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के सहनपुर में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की. सहनपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की.

ये हैं बड़ी घोषणाएं

  • इसके साथ ही सहनपुर मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन होगा
  • सहनपुर साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित कर शेड व चबूतरा निर्माण किया जाएगा.
  • शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुंड्रा में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराएंगे.
  • ग्राम धौरपुर में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी.
  • धौरपुर में एसबीआई की शाखा खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.
  • धौरपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय की स्थापना की जाएगी.
  • ग्राम पंचायत कुन्नी एवं ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में उप तहसील की स्थापना की जाएगी.
  • ग्राम गगोली के पास मछली नदी पर पुल निर्माण किया जाएगा.
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदारी और लमगांव में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति.
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करौली, रघुनाथपुर, बरगीडीह हेतु स्वयं के भवनों के निर्माण की स्वीकृति.