आज 21वीं सदी में भी दलितों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. सभी जगहों में दलित प्रताड़ित हो रहे हैं. ऐसे ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. चरथवल पुलिस सर्कल के अंतर्गत पावती खुर्द गांव के पूर्व ग्राम प्रधान ने एक सार्वजनिक घोषणा कर कहा कि कोई दलित उनके घर और खेत के आसपास दिखा तो 50 जूते पड़ेंगे और पांच हजार जुर्माना लिया जाएगा. इसके लिए पूर्व प्रधान ने मुनादी करवाई. अब शोशल मीडिया पर मुनादी का वीडियो वायरल हो रहा है.
मुजफ्फरनगर के पावती खुर्द गांव के पूर्व ग्राम प्रधान ने फरमान जारी किया है कि बात न मानने वालों को 50 बार जूते से मारे जाएंगे और 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा. चेतावनी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने कहा कि आरोपियों की पहचान राजवीर और अमरपाल के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें – स्कूल में छुआछूत : दलित छात्रा ने ऑफिस के मटके से पीया पानी तो टीचर ने पीटा, मामला बढ़ने पर जांच के आदेश
बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान और कुख्यात विक्की त्यागी के पिता ने गांव में मुनादी करवाते हुए आपत्तिजनक जातिगत टिप्पणी की. ढोल से मुनादी पीटकर गांव पावटी खुर्द के पूर्व प्रधान राजबीर का नाम लेकर ऐलान किया गया कि काेई भी दलित यदि उसकी डोल, समाधि और ट्यूबवेल पर दिखा, तो पांच हजार रुपए जुर्माना और 50 जूतों की सजा मिलेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक