शेखर, उप्पल, गुना। मध्यप्रदेश के कई इलाकों भी भारी जल संकट है। गुना जिल में भी यह समस्या विकराल हो गई है। वहीं
बोर वाले कुछ लोग इस मजबूरी का भरपूर फायदा उठाकर रहे हैं। पानी के बदले गरीब लोगों से मजदूरी करा रहे है, तब कहीं उन्हें बोर से पीने के लिए पानी भरने दिया जाता है। गरीब परिवार के सामने कोई अप्शन भी नहीं है। मजबूरन उन्हें कम दाम में दिहाड़ी करना पड़ रहा है।

दरअसल, कहते हैं जल ही जीवन है, पानी के बिना जीवन संभव नहीं है और इसी का फायदा उठाकर मध्यप्रदेश के गुना में गरीब परिवारों का शोषण किया जा रहा है। फतेहगढ़ क्षेत्र के धनोरा गांव के पास बड़ी पुर मजरा टोला में इन दिनों पानी की बड़ी किल्लत है। यहां लगभग 250 लोग रहते हैं। उन्हें तकरीबन 2 किलोमीटर दूर से ऊंची जाति के लोगों के घरों से पानी लेने के लिए उनके यहां आधी मजदूरी में काम करना पड़ रहा है। तब वह लोग अपने ट्यूबवेल से पानी देते हैं।

आदिवासी सहरिया समाज की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। जिसमें महिलाओं ने मोहल्ले में पानी की व्यवस्था करने की मांग की है। वहीं ट्रेड यूनियन लीडर और बंधुआ मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक नरेंद्र भदोरिया ने घटनाक्रम की जांच करते हुए जिला प्रशासन से मांग की कि संबंधित ग्राम में शीघ्र पानी की व्यवस्था कराई जाए। और जो लोग पानी के बदले काम करवा रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus