आगरा. ताज महल को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब इस विवाद में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी कूद पड़ी हैं. उन्होंने भाजपा सरकार और हिंदू संगठनों को चुनौती दी है कि ‘दम है तो ताजमहल को मंदिर बनाकर दिखा दो.’

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने केंद्र की भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस तरह के तमाम विवाद सिर्फ और सिर्फ लोगों के ध्यान को भटकाने के लिए उठाए जा रहे हैं. साथ ही महबूबा मुफ्ती ने कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए उन्हें मुस्लिमों के पीछे लगा दिया गया है. जो देश का पैसे लूटकर विदेश भाग गए, उन्हें पकड़ने के बजाय ये सिर्फ हर उस जगह का विरोध करना चाहते हैं, जिसका निर्माण मुगलों ने किया था.

इसे भी पढ़ें – ताजमहल को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका, 20 कमरों को खोलने की मांग

बता दें कि भाजपा के नेता रजनीश ने इलाहबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर दावा किया है कि ताजमहल असल में तेजोमहल है. साथ ही भाजपा नेता रजनीश ने ताजमहल के तहखाने के 22 कमरे खोलने की मांग की है. इस विवाद को लेकर महबूबा मुफ्ती ने चेतावनी दी है कि ये लोग ताजमहल या लाल किले की जगह मंदिर बनाकर दिखा दें. फिर देखते हैं कि दुनिया के कितने लोग इस देश को देखने के लिए यहां आएंगे.