लखनऊ. पेशी पर जाते वक्त मीडिया को देखकर मूंछों पर ताव देते हुए आशीष मिश्रा के वायरल वीडियो पर आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मूंछों पर ताव देकर करोड़ों किसानों को चिढ़ा रहा है.
संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘मोदी जी आपके राज में 4 किसान और एक पत्रकार की हत्या का आरोपी मूंछों पर ताव देकर कोर्ट में पेश हो रहा है. जानते हैं क्यों? क्योंकि इसके पिता आपके साथ मंत्री है और बेटा मूंछों पर ताव देकर करोड़ों किसानो को चिढ़ा रहा है.
बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू पर मंगलवार को आरोप तय होने थे, लेकिन सुनवाई 24 मई तक के लिए टाल दी गई है. इससे पहले पेशी के लिए मोनू जब पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट में दाखिल हुआ तो वह लगातार अपनी मूंछों पर ताव देता नजर आया. बता दें, लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा में आशीष समेत 14 आरोपियों में से 13 आरोपी जिला जेल में बंद हैं.