एक तेंदुए ने पुलिस और वन विभाग की टीम पर जोरदार हमला कर दिया. अपने बचाव में पुलिसकर्मी और वनकर्मियों ने डंडा से हमला किया. इस दौरान खूंखार तेंदुए ने एक शख्स के गले में ताबड़तोड़ अटैक कर दिया. इस पूरी घटना का VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को हरियाणा के पानीपत के SSP शशांक कुमार सावन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘वन विभाग और पुलिस की टीम के लिए काम का सबसे कठिन दिन.. इनमें से कुछ लोग घायल हुए, इन लोगों की बहादुरी को सैल्यूट… अंत में सभी लोग सुरक्षित रहे.. तेंदुआ भी..
वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंचती है, जिसके बाद वह ऊपर उचक-उचक कर एक के बाद एक सीरियल अटैक कर रहा है, पुलिसकर्मी अपने आपको बचाने के लिए लाठी और डंडों से काबू करने की कोशिश कर रहे हैं, जो तेंदुए से भिड़ गया था, वो SHO सनोली जगदीप है.
इसे भी देखे – 3 साल की बेटी को दांतों से घसीटकर ले जा रहा था तेंदुआ… मां भीड़ गई तेंदुए से
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, तेंदुआ पानीपत के यमुना नदी से लगते गांव अतौलापुर में शनिवार देर शाम आ गया था. गांव वालों की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम स्पॉट पर पहुंची. जहां ये घटना हुई. काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ में आया.
वहीं कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट किया है. यूजर्स ने लिखा कि आखिर ट्रैंकुलाइजर गन कहां हैं ? कुछ यूजर्स ने कहा कि इस तरह जानवरों को डंडों से नहीं पीटा जा सकता. वहीं IPS अधिकारी सूरज सिंह परिहार ने लिखा, ‘पुलिस का काम कितना जोखिम भरा होता है, इस वीडियो से क्लियर हो जाता है. बल्कि, कई बार इससे भी बड़ी चुनौती मुंह बाए सामने खड़ी रहती है और आप पीठ नहीं दिखा सकते.
आज़ादी के बाद सबसे ज्यादा पुलिस वालों ने (करीब 34000) जीवन खोया है. पुलिस को उसका वो सम्मान कब मिलेगा, जिसका वो हकदार हैं. वहीं पानीपत पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी उस पुलिसकर्मी की तारीफ की गई, जो तेंदुआ से भिड़ गया था. ये SHO सनोली जगदीप थे.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक