कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट कराया जा रहा है. इस दौरान जबलपुर में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आए दो अभ्यार्थी की दौड़ने के बाद तबीयत बिगड़ गई. जिससे एक अभ्यार्थी की मौत हो गई है. दूसरे का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला जबलपुर के रांझी थाना इलाके का है.
जानकारी के मुताबिक रांझी स्थित एसएएफ के 6 बटालियन में फिजिकल परीक्षा आयोजित हो रही है. प्रदेश के 6 सेंटरों में भर्ती परीक्षा चल रही है. जिसमें सिवनी छपरा खेड़ा निवासी नरेंद्र गौतम की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई थी. नरेंद्र अपने पिता के साथ परीक्षा देने आया था. उसे नहीं पता था कि पुलिस बनने की बजाय उसे मौत मिलेगी. भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे मौके पर दोपहर में दौड़ना सेहत पर प्रभाव डाल रहा है.
बता दें कि 9 मई से एमपी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीपीटी) शुरू हो गई है. दूसरे चरण की भर्ती की शारीरिक परीक्षा 5 जून तक चलेगी. पीईबी ने 6 हजार पदों पर होने वाली भर्ती के लिए पहले ही लिखित परीक्षा दे दी थी. पीईबी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब शारीरिक परीक्षण से गुजरना होगा. व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा कांस्टेबल (जीडी) और कांस्टेबल (रेडियो) के कुल 6 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके लिए 8 जनवरी से 17 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक