गुड़गांव. कांग्रेस ने हरियाणा में नया अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद अब संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी चुनाव प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस आलकमान की ओर से सोमवार को छत्तीसगढ़ से गए डीआरओ सकलैन कामदार गुड़गांव के कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कामदार ने कहा पार्टी के जितने भी कार्यकर्ता हैं सभी को पार्टी में उनके कार्यों के मुताबिक पद दिए जाएंगे.
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और राष्ट्रीय चैयरमैन (ओबीसी विभाग) कैप्टन अजय यादव, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज, वीरेंद्र यादव, राव कमलबीर, वर्धन यादव, सुधीर चैधरी, पंकज डावर, विपिन खन्ना, पूजा शर्मा, निर्मल यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. प्रेसवार्ता में सकलैन कामदार ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर आलाकमान तक पहुंचाना है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मिलकर उनके विचार लिए हैं.
मई और जून में होना है चुनाव
मई और जून तक प्रदेश के सभी जिलों में जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों का चुनाव होना है, जिसेे लेकर पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी लगातार सभी जिलों में काम कर रहे हैं. कामदार ने कहा कि बीते कुछ सालों में जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किए हैं उनका पूरा सम्मान किया जाएगा. साथ ही पार्टी के जितने भी कार्यकर्ता हैं सभी को पार्टी में उनके कार्यों के मुताबिक पद दिए जाएंगे.
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में कुलराज कटारिया, पंकज डावर, राव कमल बीर, सुधीर चैधरी, वीरेंद्र यादव, विपिन खन्ना, निर्मल यादव, पूजा शर्मा, सुदेश कुमारी, बीर सिंह नम्बरदार, निशित कटारिया, मनीष खटाना, संजीव शर्मा एडवोकेट, जितेंद्र राना, सूरज खटाना,अमित भारद्वाज, सुशील भारद्वाज, कुलदीप कटारिया, अशोक भास्कर, अमित कोचर, महेश घोडारोप, प्रदीप खटाना, सतबीर पहलवान, सतबीर गुर्जर, वर्धन यादव, लाल सिंह यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक