घुड़चढ़ी के दौरान दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया और उसे दौड़ाकर पीटा. बीच-बचाव में आई महिलाओं के साथ भी अभद्रता और मारपीट की गई. ऐसे हालात देख अनुसूचित समाज के लोगों ने घुड़चढ़ी बीच में ही बंद करा दी. हालांकि बाद में पुलिस ने सुरक्षा का भराेसा दिलाया और दोबारा रस्म पूरी की गई. इस मारपीट से दलित समाज में भारी आक्रोश है.
मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर-रजापुर में सचिन पुत्र जसवीर की मंगलवार को बारात जानी थी. सोमवार रात परिजन गांव में ही घुड़चढ़ी की रस्म पूरी कर रहे थे. आरोप है कि गांव के कुछ युवकों ने घुड़चढ़ी के दौरान दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर अभद्रता शुरू कर दी. परिजनों ने मारपीट का विरोध किया तो आरोपियों ने दूल्हे को दौड़ाकर पीटा. इससे भगदड़ मच गई. घुड़चढ़ी कार्यक्रम रोक दिया गया.
इसे भी पढ़ें – दलितों को धमकाने का मामला : वीडियो वायरल होने के बाद पकड़ा तूल, चंद्रशेखर आजाद पहुंचे गांव, लोगों से ली पूरी जानकारी
महिलाओं ने शोर मचाया और सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन कोई आगे नहीं आया. बाद में सूचना पर थाना पुलिस पहुंची. तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मेहमानों को वहां से भिजवाया. इसके बाद मंगलवार सुबह घुड़चढ़ी की रस्म पूरी की गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक