ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। राजनांदगांव नगर निगम की महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने विपक्ष के हंगामे के बीच वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. 465 करोड़ 79 लाख 90 हजार रुपए के अनुमानित बजट में 25 लाख 61 हजार रुपए का घाटा बताया गया है. बजट पेश करने के दौरान नगर निगम सभापति ने भाजपा पार्षद गगन आइच को निलंबित किया, जिसके विरोध में भाजपा पार्षद दल ने बैठक का बहिष्कार करते हुए सदन से वॉकआउट कर बाहर विरोध-प्रदर्शन किया.
महापौर हेमा देशमुख ने बजट पेश करते हुए कहा कि गड़बो नवा राजनादगांव की थीम पर काम होगा. निगम की आय बढ़ाने और विकास को लेकर बजट तैयार किया गया है. इस बीच विपक्ष ने नारेबाजी के साथ विपक्ष ने शहर में पानी की समस्या को लेकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया था. महापौर से भाजपा पार्षदों ने पूछा कि शहर में पानी की समस्याओं से लोग जूझ रहे है और निगम टेंकर मुक्त शहर की बात कह रही है, तो शहर में पानी की समस्या क्यो बनी हुई है.
इस दौरान पार्षदों में हाथापाई की स्थिति निर्मित होते देख सभापति ने सदन की कार्रवाई 15 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा की. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही नगर निगम सभापति ने भाजपा पार्षद गगन आइच को दिनभर की बैठक कार्रवाई से निलंबित कर दिया, जिसके विरोध में भाजपा पार्षद दल ने सदन से वॉकआउट करने के साथ बाहर पानी की बाल्टी को लेकर प्रदर्शन करने लगे.
बजट बैठक रमन-भूपेश के लगे नारे
निगम बजट सत्र के दौरान कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति निर्मित हुई. कांग्रेस पार्षदों ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं भाजपा पार्षदों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी की.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें