रायपुर. दो सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल कर रहे रोजगार सहायकों के लिए एक अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोजगार सहायकों का मानदेय 5000-6000 रुपए से बढ़ाकर कलेक्टर दर 9540 रुपए करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में आए मनरेगा के रोजगार सहायकों के एक प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा के दौरान यह घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने रोजगार सहायकों की सेवा शर्ताें से संबंधित मांगों पर कहा है कि इस संबंध में राज्य स्तर पर गठित समिति से प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद निर्णय लिया जाएगा.
प्रदेशभर के करीब 15 हजार मनरेगा कर्मचारी अपनी 2 सू़त्रीय मांगों को लेकर 4 अप्रैल से हड़ताल पर हैं. मनरेगा कर्मचारी ग्रेड पे निर्धारित करने और मनरेगा कर्मचारियों के लिए पंचायत नियमावली बनाने की मांग कर रहे.
मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता सूरज सिंह ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हमारे प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की हैं, हमारी 2 सूत्रीय मांग रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारित करते हुए मनरेगा कर्मचारियो का पंचायत नियमावली लागू की जाए की मांग को लेकर आंदोलन फिलहाल जारी रहेगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें