नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त को निर्वाचन आयोग का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. राजीव कुमार 15 मई से कार्यभार ग्रहण करेंगे. वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा 14 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके पद से हटने के साथ ही राजीव कुमार पदभार ग्रहण करेंगे.

19 फरवरी, 1960 को जन्मे राजीव कुमार B.SC, LL.B, PGDM के अलावा पब्लिक पॉलिसी में स्नातकोत्तर उपाधिधारक हैं. बिहार/झारखंड कैडर 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव कुमार फरवरी 2020 में आईएएस से सेवानिवृत्त हुए. वह अपने साथ सामाजिक, पर्यावरण और वन, मानव संसाधन, वित्त और बैंकिंग क्षेत्रों में विभिन्न केंद्रीय और राज्य मंत्रालयों में 36 साल की सेवा का अनुभव रखते हैं.

राजीव कुमार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), SBI, NABARD के केंद्रीय बोर्ड के निदेशक रहे हैं; इसके अलावा आर्थिक खुफिया परिषद (ईआईसी), वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी), बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी), वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी और, सिविल सेवा बोर्ड जैसे कई बोर्डों व समितियों में काम कर चुके हैं.