रोहित कश्यप, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वनकर्मी सट्टा खेलते नजर आ रहे हैं. बजाया जा रहा हे ये वीडियो वनविभाग के डिपो का है, जहां वन विभाग के कर्मचारी सट्टा चार्ट से सट्टा नम्बर निकालते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, इन सबको लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मुंगेली वन विभाग से मामले की लिखित शिकायत की है. साथ ही सट्टा के लिए नंबर निकालते वीडियो भी जारी किया है. सामाजिक कार्यकर्ता ने लिखित शिकायत में कहा कि समाज में सट्टा पट्टी का अवैध खेल एक समाजिक बुराई है, जिससे कई घर उजड़ गए हैं, लेकिन शासकीय गीधा डीपो के वनरक्षक विजय कुमार पांडेय खुलेआम सटटा खेल/खेलवा रहे हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता नहुस दास जांगड़े के मुताबिक शासकीय कर्मचारी खुलेआम शासकीय डीपो में सट्टा खेल रहा है, जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब वन विभाग और पुलिस विभाग इस गोरख धंधा में संलिप्त कर्मचारी पर क्या कार्रवाई करेगा.
सामाजिक कार्यकर्ता के मुताबिक विजय कुमार पांडेय अधिकारी गिरी का रौब दिखाता है. विजय कमार पाण्डेय के द्वारा बोला जाता है कि डी.एफ.ओ. के खास लेखापाल मनोज कुमार क्षत्री से सीधा संबंध और लेन-देन है. तखतपुर के सहपाठी के रहते मेरा कोई बाल बाका नहीं कर सकता, जो कहीं न कहीं पर विभाग के द्वारा सट्टा खिलाने के लिए खुलेआम छूट देने का संदेह पैदा होता है.
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली डीएफओ ने एसडीओ को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही गणेश यूआर ने कहा कि तथ्य सही पाए जाने पर कार्रवाई होगी. बता दें कि LALLURAM.COM इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
देखिए VIDEO-