हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर की विधानसभा 3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने विवादित जमीन को जबरदस्ती खाली करवाने को लेकर रहवासियों के साथ एमजी रोड थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान नारेबाजी भी की गई। विधायक ने पुलिसकर्मियों विवादित जमीन को जबरदस्ती खाली करवाने और महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है।

दरअसल, पुलिस कोर्ट के आदेश पर जमीन खाली करवाने के लिए मौके पर पहुंची थी। टीआई डी एस नागर ने बतया कि जिनके पक्ष में कोर्ट का फैसला आया है वे रक्षित केंद्र के बल के साथ मकान खाली करा रहे थे, उसके बाद विवाद की सूचना पर एमजी रोड़ थाने का बल वहां पहुंचा था, जिसके बाद भ्रम की स्थिति बनी। मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एसआई बीएस रघुवंशी को निलंबित कर लाइन अटैत कर दिया है।

तमिलनाडु के सांसद ने की रेप पीड़िता की मदद

इधर, इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती महेश्वर की रेप पीड़िता से तमिलनाडु के डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार ने मुलाकात की। इस दौरान सांसद कुमार ने 1 लाख रुपए की मदद की। सांसद ने कहा, लड़की के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था करेंगे। साथ ही परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उठाएंगे।

डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार ने बताया कि रेप पीड़िता की मध्य प्रदेश सरकार ने मात्र 15 हजार रुपए की अब तक मदद की है। बता दें कि सांसद सेंथिल कुमार पेशे से डॉक्टर भी हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus