हेमंत शर्मा इंदौर। एक शख्स ने थाने पहुंचकर बोला कि साहब मैंने पत्नी को मार डाला तो पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस आरोपी पति को जेल भेज दिया है। इधर भवरकुआं थाने में पैशन डिजाइनर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती अपने दोस्त युवक की धमकी से परेशान था।
जानकारी के अनुसार खरगोन आंगनबाड़ी में बच्चों को पढ़ा रही कार्यकर्ता पर कैंची से ताबड़तोड़ वार उसके टेलर पति ने कर दिए। वारदात के बाद गंभीरावस्था में छोड़कर पति भागकर थाने पहुंचा और कहा कि मैंने पत्नी को मार डाला है। उधर, ग्रामीणों ने महिला को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल लाए। यहां से इंदौर रेफर किया है। महिला को खून के 5 बॉटल चढ़े हैं और दो ऑपरेशन हो चुके हैं। डॉक्टरों ने 48 घंटे तक कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार पिछले दिनों जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर कसरावद रोड स्थित बैडियाव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मधु सांवले (40) निवासी मेनगांव बच्चों को पढ़ा रही थी। दिन में सुबह 10.30 बजे मधु का पति संतोष सांवले कैंची लेकर आया और एक के बाद एक गले, सीने, पेट आदि हिस्सों में 14 वार कर दिए। मधु की चीख व खून बहता देख बच्चे कमरे से बाहर भागे। इसके बाद ग्रामीणों को बुलाया। संतोष मारने के बाद वहां से भाग गया और मेनगांव थाने पहुंच गया। यहां पुुलिस को कहा कि मैंने पत्नी को मार डाला है। मधु को जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने इंदौर रैफर कर दिया है।
20 साल पहले किया था प्रेम विवाह
टीआई दिनेश कुशवाह ने बताया कि करीब 20 साल पहले संतोष व मधु ने प्रेम विवाह किया था। दोनों के दो बच्चे हैं। संतोष की औरंगपुरा में कपड़ा दुकान है। वह आए दिन शराब पीकर मधु व बच्चों से विवाद करता था। तीन साल से दोनों में विवाद होते थे। विवाद ज्यादा बढ़ा और कैंची से वार कर दिए। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया है।
शहर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय फैशन डिजाइन द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भवर कुआं पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार विशाल नाम का युवक दोस्ती के चलते लगातार युवती को फोन पर धमकी दे रहा था। धमकी से परेशान युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। रमेश कुशवाहा जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक