रायपुर- पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने तखतपुर के भाजपा विधायक और संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्री के द्वारा तखतपुर थानेदार के साथ किए गए बर्ताव पर ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. भूपेश ने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा है कि छत्तीसगढ़ को विकास चाहिए गुंडा और अपराधीकरण नहीं.उन्होंने लिखा है कि भाजपा विधायक ने जो कृत्य किया है ,उससे पूरा प्रदेश आतंक और दहशत में है .भाजपा विधायक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हिटलरवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने का वक्त आ चुका है. भूपेश बघेल ने लल्लू राम डॉट कॉम के इस खबर को भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
गौरतलब है कि 1 मार्च की रात अपने 2 समर्थकों को थाने से छुड़ाने के लिए विधायक राजू सिंह क्षत्री और उनके पुत्र ने तखतपुर के थानेदार को जमकर धमकाया था और तखतपुर थानेदार द्वारा आरोपियों को नहीं छोड़े जाने पर विधायक और उसके पुत्र ने थाने में जमकर हंगामा किया था.साथ ही कथित रूप से थानेदार के घर जाकर घर के सामने खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.इस घटना के बाद थानेदार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पत्र लिखकर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को दी है .पत्र में थानेदार ने लिखा है कि इस पूरे घटनाक्रम से वह दहशत में है और आगे तखतपुर में काम नहीं करना चाहते हैं.