दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के तगड़े चुनाव मैनेजमेंट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  ताबड़तोड़ चुनावी दौरों का असर त्रिपुरा औऱ नागालैंड के चुनाव नतीजों मे साफ दिखा. पार्टी ने इन राज्यों मे जोरदार प्रदर्शन करते हुए त्रिपुरा को लगभग लगभग वाम दलों से छीन लिया है वहीं नागालैंड में पार्टी किंगमेकर की भूमिका में आ गई है.

त्रिपुरा की 59 विधानसभा सीटों पर हो रही मतगणना में भाजपा ने 37 सीटों पर भारी भरकम बढ़त बनाकर वाम पार्टियों के हाथ से उनका गढ़ छीन लिया है. राज्य की 59 सीटों में से भाजपा 37 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सीपीएम महज 22 सीटों पर आगे है जबकि खास बात ये है कि कांग्रेस यहां अपना खाता तक नहीं खोल सकी है.

मेघालय की 59 सीटों के नतीजों में कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है जबकि एनपीपी 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. भाजपा इस छोटे से राज्य में 6 सीटों पर आगे है. वैसे भाजपा ने मेघालय में भी सरकार बनाने की कोशिशें जारी रखी हैं. पार्टी राज्य की नेशनल पीपुल्स पार्टी से बातचीत में लगी है. नतीजे साफ होने के बाद पता चलेगा कि पार्टी यहां क्या रुख अपनाती है.

भाजपा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए नागालैंड की 60 सीटों में से 27 सीटों पर बढ़त बना रखी है वहीं नगा पीपुल्स फ्रंट ने 24 सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि कांग्रेस अभी तक अपना खाता नहीं खोल सकी है. खास बात ये है कि नगा पीपुल्स फ्रंट भाजपा के साथ हाथ मिला सकती है. इस तरह से भाजपा ने पूर्वोत्तर में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है.

 

 त्रिपुरा-

भाजपा- 37, सीपीएम- 22, कांग्रेस- 0, सीपीआई-0

मेघालय-

भाजपा- 6, कांग्रेस- 21, यूडीपी- 6, एनपीपी- 14, अन्य-11

नागालैंड-

भाजपा- 27, कांग्रेस- 0, एनपीएफ- 24, एनसीपी-0, अन्य-3