शब्बीर अहमद,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दो बड़ी बैठक बुलाई है. एक सुबह 11 बजे और दूसरी शाम 7 बैठक होगी. मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिमंडल की बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी मंत्रियों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. शाम 7 बजे ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बैठक होगी. बैठक में वर्चुअल रूप से पूर्व महापौर और पंचायत के जनप्रतिनिधि भी जुड़ेंगे.


PM मोदी ने की MP स्टार्टअप नीति की शुरुआत, युवाओं से किया संवाद, बोले- आज भारत में स्टार्टअप की दुनिया बदल गई

दरअसल मध्यप्रदेश में नगरी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है. मुख्यमंत्री शिवराज शाम को मंत्रियों के साथ मंथन करेंगे. स्थानीय चुनावों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिलाने के लिए रणनीति बनेगी. सुप्रीम कोर्ट में लगाए मॉडिफिकेशन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी. आरक्षण दिलाने के विकल्पों पर भी बात होगी.


14 मई को नेशनल लोक अदालत: बिजली प्रकरणों की मूल राशि पर मिलेगी 30 फीसदी तक की छूट

ओबीसी को आरक्षण नहीं दिलाने के लिए कांग्रेस पर मैदानी हमला बोलने पर भी रणनीति बनाई जाएगी. एक सुबह 11 बजे और दूसरी शाम 7 बैठक होगी. जिसमें सभी मंत्रियों की मौजूदगी जरूरी है. इसमें वर्चुअल पूर्व महापौर और पंचायत के जनप्रतिनिधि भी जुड़ेंगे. मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज चुनाव पर मंथन करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus