CGBSE BOARD RESULT 2022 : सीजी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं. इसमें लड़कियों ने बाजी मारी है. इसमें 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल और 12वीं में रायगढ़ की ही कुंती साव ने टॉप किया है. सबसे अच्छी बात ये है कि टॉप 10 में जगह बनाने वाले इन स्टूडेंट्स में कुछ बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल के भी हैं.
देखिए 10वीं और 12वीं के टॉप 10 स्टूडेंट्स की सूची :
12वीं के टॉपर–
10वीं के टॉप 5 स्टूडेंट्स
वहीं अगर हम टॉप 5 पर जगह बनाने वाले बच्चों की बात करें तो 10वीं में पहले स्थान पर 2 लोगों ने जगह बनाई है. वहीं दूसरे नंबर पर 6 स्टूडेंट्स हैं. इसी तरह तीसरे स्थान पर 4 लोग शामिल हैं. चौथे नंबर पर 2 लोगों ने जगह बनाई है. वहीं पांचवें नंबर पर कुल 7 लोग हैं.
12वीं के टॉप 5 स्टूडेंट्स
इसी तरह 12वीं में पहले नंबर पर अकेले कुंती साव ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर भी खुशबू वाधवानी ने जगह बनाई है. वहीं तीसरे नंबर पर रेणुका चंद्रा ने जगह बनाई है. चौथे नंबर पर रितेश कुमार साहू ने जगह बनाई है. वहीं पांचवें स्थान पर कांकेर के अक्षय शर्मा ने जगह बनाई है.
टॉपर में आत्मानंद स्कूल के बच्चे भी शामिल
टॉप 10 में जगह बनाने वाले बच्चों में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. जो कि स्कूल के साथ-साथ इस योजना को शुरू करने वाली राज्य शासन के लिए भी एक अच्छी बात है. जो कि आत्मानंद स्कूल की कामयाबी बता रहा है.
जानिए क्या कहते हैं टॉपर ?
रिजल्ट जारी होने के बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने अलग-अलग जिलों के टॉपर से बात की. पढ़िए अपने इस सफलता के बारे में स्टूडेंट्स क्या कहते हैं.
छत्तीसगढ़ में 12 वीं की टॉपर कुंती साव ने 98.20 प्रतिशत लेकर पहले स्थान पर आई हैं. दसवीं में 98% आया था. उनके पिता परमेश्वर साव रोजी मजदूरी करते हैं, माता मोंगरा साव हाउस वाइफ है. रायगढ़ जिले के ग्राम बड़े हल्दी ब्लॉक पुसौर की रहने वाली हैं. छुट्टियों में परिजन के घर बिलासपुर आई है. बता दें, आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेंडरी स्कूल पुसौर में पढ़ती हैं. चंदन साव भाई है, जो 12 पढ़ रहा है. कुंती साव आईएएस बनना चाहती हैं. सिविल सर्विस में जाकर सेवा करना चाहती है. कुंती ने बताया कि आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख को देखकर प्रेरणा मिली है, जिसे सोशल मीडिया में देखकर प्रभावित हुई है. कुंती ने बताया कि उसने हर दिन 6-7 घण्टे और एक्जाम के दिनों में 10 घण्टे पढ़ाई करती थी. पिताजी रोजी मजदूरी करते हैं, माँ हाउस वाइफ है. कुंती 10वीं में भी टॉप 10 में आई थी.
रायगढ़ की सुमन ने प्रदेश में किया टॉप
10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल ने राज्य में टॉप किया है. इन्हें 600 में से 592 अंक लाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया.
बालोद से रितेश ने किया टॉप
बालोद जिले झलमला गांव निवासी रितेश कुमार साहू ने 12वीं में अपने जिले में टॉप किया है. वे झलमला के ही शासकीय स्कूल में पढ़ते हैं. रितेश के पिताजी प्यारे लाल साहू भी झलमला के हायर सेकेंडरी स्कूल में टीचर हैं. आज अपने बेटे के टॉप करने पर वे बेहद खुश हैं. रितेश लखनऊ में NDA की कोचिंग करने गए हैं. रितेश दो भाई हैं. जिसमें रितेश बड़े हैं. छोटा भाई खेमलाल साहू, माता जी चंद्रकला साहू गृहणी हैं.
बिलासपुर से जयप्रकाश अव्वल
10वीं में बिलासपुर से जयप्रकाश कश्यप पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. शुभम विहार में रहने वाले जयप्रकाश मंगला के होली क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करते हैं. दो बहन और एक भाई में छोटे जयप्रकाश शुरू से ही मेधावी रहे हैं. उनके पिता मदन लाल कश्यप पंडरिया के कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. जय प्रकाश का कहना है, कि उन्होंने एग्जाम के लिए शुरुआत के साथ ही तैयारी की थी. जिसमें उनकी बड़ी बहनों ने स्कूल के टीचर्स और माता-पिता ने सहयोग किया. जयप्रकाश ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता दोनों बहन और अपने गुरुजनों को दिया है. वे आईएएस बनना चाहते हैं.
कबीरधाम से अशिफा ने लहराया परचम
कबीरधाम जिले से 10वीं की छात्र आशिफा शाह ने भी पूरे छत्तीसगढ़ में दूसरे स्थान प्राप्त किया है. उन्हें 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद जहां विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हुई. वहीं आशिफ़ा ने पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया. आगे चलकर आशिफ़ा आईएएस बनने चाहती हैं.
बलौदाबाजार की टॉपर
संजना वर्मा 12वीं से टॉपर हैं. वे बलौदाबाजार जिले से आती है. उन्हें 94.20 प्रतिशत मिले हैं. वे दुर्ग के सक्सेस प्वाइंट में रहकर पढ़ाई कर रही हैं.
गौरेला पेंड्रा मरवाही की टॉपर
कैफ अंजुम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्हें 98.17 अंक मिले हैं. उन्होंने बिना कोचिंग के अपनी मेहनत से ये सफलता हासिल की है. छात्रा का कहना है कि उनकी इस सफलता के पीछे स्कूल के शिक्षक, स्टाफ और परिवार के सदस्यों ता हाथ है. वे डॉक्टर बनना चाहती हैं.
बलरामपुर की टॉपर
बलरामपुर की बेटी उमा सोनी ने 94.2 परसेंट के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है. वाड्रफनगर विकासखंड की रहने वाली उमा की कामयाबी से न सिर्फ स्कूल के लोग खुश हैं बल्कि घर में भी खुशी का माहौल है. उमा के पिता सुभाष सोनी पेशे से शिक्षक हैं और बिटिया की कामयाबी से उन्होंने कहा कि उनका सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. वहीं मां चिंता सोनी ने भी अपनी बेटी की तारीफ की है.
उमा ने लल्लूराम से कहा कि 2 वर्षो से कोरोना का कारण हमारी पढ़ाई काफी बाधित हुई थी. लेकिन बड़े भाई और शिक्षकों की प्रेरणा से ये परिणाम आया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने आज तक हेलीकॉप्टर नहीं देखा है. लेकिन अब सीएम की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक उनके हेलीकॉप्टर में बैठने का सपना पूरा होगा.
इसे भी पढ़ें : 10th, 12th Result 2022 : CG बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम जारी, यहां देखिए अपना रिजल्ट …
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक