दिल्ली. भाजपा ने त्रिपुरा का वामपंथी किला लेफ्ट से छीन लिया है. पार्टी गदगद है. नेताओं का कांफिडेंस सातवें आसमान पर है. पार्टी नागालैंड में भी सरकार बना लेगी ऐसी उम्मीद है. अब भाजपा नेताओं की नजरें मेघालय पर जाकर टिक कई हैं.
भाजपा के अक्रामक चुनावी रुख से घबराई कांग्रेस अब जैसे तैसे अपना एकमात्र किला मेघालय बचाने में जुट गई है. राहुल गांधी किसी भी हालत में मेघालय को भाजपा के कब्जे से बचाना चाहते हैं. इसी के चलते पार्टी ने अपने टाप रणनीतिकार अहमद पटेल को मेघालय रवाना कर दिया है. उधर भाजपा मेघालय के दिग्गज नेता पीए संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी से बातचीत कर रही है. माना जा रहा है कि भाजपा एनपीपी के साथ गठबंधन कर गुल खिलाने के मूड में है.
मेघालय में कांग्रेस अपने बागियों से निपटने में जुटी है वहीं भाजपा उन बागियों के सहारे ही सत्ता हासिल करने की कोशिशों में है. देखना है कि भाजपा की अक्रामक लीडरशिप से राहुल गांधी की लस्त-पस्त कांग्रेस कैसे निपटती है औऱ क्या राहुल मेघालय का किला भाजपा से बचाने में सफल होगी या नहीं.