अरविन्द मिश्रा. कसडोल में आज तड़के सुबह तीन बजे के आसपास नगरपालिका के समीप गैस वेल्डिंग की  दुकान सहित आसपास की दुकानो में भीषण आग लग गयी.

  आग लगने की सूचना पर कसडोल पुलिस व दमकल विभाग मौके पर पहुंच आग बुझाने का काम रहे थे.  इसी दौरान वहां विस्फोट हुआ जिससे आग को बुझाने गए पुलिस आरक्षक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे रायपुर रिफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक आरक्षक जीवन पाटले चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ब्लास्ट से उसका हाथ की उंगली व जबडा फटकर अलग हो गया. साथ ही दो दमकल कर्मी भी झुलस गये. घायल पुलिस आरक्षक को तत्काल रायपुर रिफर किया गया है. वहीं दमकल कर्मियों का कसडोल के स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है. आग लगने की घटना का कारण अज्ञात है.

कसडोल थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि घटना सुबह तीन बजे के आसपास की है इसी दौरान आग बुझाने का काम जारी था कि वहां रखे सिलेंडर मे विस्फोट हो गया. जिसमें हमारा आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसे रायपुर रिफर किया गया है आग लगने की घटना का कारण पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.