पीलीभीत. जिला कारागार में तैनात डिप्टी जेलर का संदिग्ध परिस्थितियों में उनके सरकारी आवास में शव मिला. मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले उदय राज पटेल बीते ढाई वर्षो से पीलीभीत की जिला जेल में बतौर डिप्टी जेलर तैनात थे. कर्मचारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम डिप्टीजेलर ड्यूटी निपटा कर अपने सरकारी आवास में सोने गए थे. जब काफी देर तक डिप्टी जेलर के आवास से कोई हलचल नहीं नजर आई तो पड़ोसी ने खिड़की से झांक कर देखा तो डिप्टी जेलर बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़े थे. पास में ही खाना भी रखा हुआ था.
आनन-फानन में अन्य कर्मचारियों को बुलाकर जेल के अधिकारी डिप्टीजेलर के आवास में पीछे के रास्ते से घुसे और डिप्टी जेलर को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उदय राज पटेल को मृत घोषित कर दिया. डिप्टी जेलर उदय राज पटेल की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है. पहले भी उनको हार्ड अटैक आ चुके थे. फिलहाल घटना की जानकारी कर्मचारियों द्वारा परिजनों को दी गई. इसके बाद परिजन भी घटनास्थल पर जा पहुंचे. डिप्टी जेलर की मौत के बाद परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें – सूदखोरों से परेशान किसान ने की आत्महत्या, खेत में लाश देखकर परिवार में मचा कोहराम
बता दें कि पीलीभीत के जिला जेल में बतौर जेल अधीक्षक तैनात रहे अनूप मानव शास्त्री और ज्ञान प्रकाश सिंह की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, तब विभाग के लोगों ने उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक होना माना था. ऐसे में कहीं ना कहीं पीलीभीत की जिला जेल में तैनात अधिकारियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सिलसिला जारी है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक