दुर्ग। एक बार फिर से बड़े पैमाने पर दुर्ग में पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं. दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने ट्रांसफर आदेश जारी किया है.
एसपी पल्लव द्वारा जारी आदेश के अनुसार 20 थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमे दुर्गेश कुमार शर्मा, त्रिनाथ त्रिपाठी, शिवनारायण सिंह, कृष्ण कुमार कुशवाहा, संतोष मिश्रा, सी.तिर्की, मनीष शर्मा, याकूब मेनन, राजेश कुमार साहू, कृष्ण कांत बाजपेई, प्रदीप शोरी, विपीन रंगारी, एम्ब्रोश कुजूर, राजेश मिश्रा, अम्बिका प्रसाद धुर्वे, ममता शर्मा, श्रद्धा पाठक, चन्द्रकांत कोसरिया, कुजंबिहारी नागे और बोधी राम धिरही के नाम शामिल हैं.
रायपुर से ट्रांसफर होकर दुर्ग पहुंचे थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी मिली है. बता दें कि KK वाजपेई और याकूब मेमन रायपुर से हाल ही के दुर्ग पहुंचे हैं. उन्हें भी अब थाने की जिम्मेदारी मिल गई है.
आदेश की कॉपी-