रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से आज शाम उनके निवास पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने शिष्टाचार मुलाकात की. अमिताभ कांत ने आज दंतेवाड़ा में एजुकेशन सिटी का भी भ्रमण किया. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने आदिवासी बहुल दंतेवाड़ा जिले में बच्चों की शिक्षा के लिए स्थापित एजुकेशन सिटी की सराहना की.
मुख्यमंत्री ने उनसे चर्चा के दौरान कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों के विकास का दंतेवाड़ा मॉडल एक कारगर मॉडल साबित हो रहा है. नक्सल प्रभावित इस अंचल में शिक्षा, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी और युवाओं के कौशल विकास के उल्लेखनीय काम किए गए हैं. इन कार्यों से लोग विकास से जुड़ रहे हैं और उनमें जागरूकता आ रही है. डॉ सिंह ने पोर्टा केबिन के माध्यम से नक्सल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों की शिक्षा के लिए किये गए इंतजामों की जानकारी भी दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अंचल के बच्चे अब आईआईटी, मेडिकल, इंजीनियरिग सहित देश के श्रेष्ठ शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं. संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो रहे हैं. उन्होंने प्रदेश की सार्वजानिक वितरण प्रणाली, सार्वजानिक निजी भागीदारी से रेल नेटवर्क के विस्तार और जिला खनिज न्यास की राशि से खदान प्रभावित क्षेत्रों में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, सचिव सुबोध सिंह और विशेष सचिव मुकेश बंसल भी उपस्थित थे.