मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को आपातकाल की संज्ञा देते हुए भाजपा ने कोरबा के कोसाबाड़ी चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व गृहमंत्री मंत्री ननकीराम कंवर के बिग़ड़े बोल सामने आए हैं. पुलिस को कंवर ने गालियां दी है. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के सामने झुकेगा नहीं सा…ये दोनों वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
दरअसल, बीजेपी के जेल भरो आंदोलन में पूर्व गृहमंत्री मंत्री ननकीराम कंवर पुलिस को गाली दे रहे हैं. पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर वर्तमान सरकार पर तमाम वादाखिलाफी आरोप लगाते हुए कोरबा जिला प्रशासन के कर्मचारियों पर तमाम भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
ननकीराम कंवर ने मच से कहा कि जो भी पुलिस वाला इस मंच पर सुन रहा होगा, वो अपने आका से जाकर कह दें कि अब भाजपा सरकार आने वाली है सुधर जाएं. इसके साथ ही वह एक थानेदार को ह….खोर…कहते नजर आ रहे हैं.
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही पुष्पा फिल्मी स्टाइल में कहा कि इस सरकार के सामने भाजपा का एक एक कार्यकर्ता झुकेगा नही सा… जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर ताली बजाकर स्वागत किया.
एसडीएम शंकर पैकरा ने बताया कि भाजपा के द्वारा कोसा बाड़ी चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. यहां विभिन्न क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं को अस्थाई जेल ले जाने की कार्रवाई की गई.
देखिए वीडियो-
पूर्व गृहमंत्री ने दी गाली
देखिए ये वीडियो-