मथुरा. यूपी में धार्मिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब मथुरा के विवादित ईदगाह मस्जिद विवाद ने नए सिरे से तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. मथुरा के ईदगाह मस्जिद को सील करने को लेकर मथुरा अदालत में याचिका दायर की गई है.
याचिकाकर्ता मनीष यादव के वकील देवकीनंदन शर्मा का कहना है कि अगर परिसर को सील नहीं किया गया तो गर्भगृह और अन्य पुरातात्विक मंदिर के अवशेष क्षतिग्रस्त या हटाए जा सकते हैं. अब कोर्ट तय करेगा कि इस याचिका पर सुनवाई होनी है या नहीं? मथुरा के हिंदू याचिकाकर्ताओं ने अदालत में दायर याचिका के जरिये कहा है कि अगर हिंदू अवशेषों को मिटा गया दिया तो करेक्टर ऑफ प्रॉपर्टी चेंज हो जाएगा. वाद का उद्देश्य व साक्ष्य खत्म हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में वहां ईदगाह मस्जिद में सभी का आना-जाना प्रतिबंधित कर उस परिसर की उचित सुरक्षा की व्यवस्था की जाए या परिसर को सील किया जाए.
इसे भी पढ़ें – ज्ञानवापी सर्वे : AIMPLB ने की वजू खाना को सील करने की निंदा, कहा- नहीं मिला कोई शिवलिंग
सुरक्षा खतरे को देखते हुए हिंदू याचिकाकर्ताओं ने अदालत से मांग की है कि शाही ईदगाह स्थित मूल गर्भ गृह को सील करने का प्रशासन को आदेश दें. साथ ही परिसर के लिए सुरक्षाधिकारी नियुक्त करें. सुरक्षा अधिकारी को यह निर्देश दिया जाए कि वे उक्त सम्पत्ति से बने प्राचीन हिंदू धार्मिक चिन्हों, स्वास्तिक, कमल, ऊं और अन्य कलाकृतियों को नष्ट न करें. इसके अलावा 1 जुलाई के स्थान पर तुरंत सुनवाई करने की मांग की गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक