देशभर में नाम बदलने का सिलसिला जारी है. अब सत्ता में काबिज पार्टी अपनी पसंद के हिसाब से एतिहासिक जगहों का नाम बदल रही है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जारी विवाद के बीच सोमवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार शहरों के नामकरण विवादों को आगे बढ़ाने के संकेत दिए हैं. इस बात का संकेत उन्होंने उस समय दिया जब 16 मई को पीएम मोदी प्रदेश राजधानी लखनऊ पहुंचे, लेकिन सीएम योगी ने उनका स्वागत लखनऊ के बदले लक्ष्मण नगर में किया.
योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट के बाद लखनऊ के नाम बदलने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. तो क्या अब बदलने वाला है राजधानी लखनऊ का नाम? आखिर सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा? क्या वो प्रदेश राजधानी का नाम बदलने को लेकर गंभीर हैं. सीएम योगी ने ट्वीट कर पीएम मोदी के स्वागत में लिखा कि ‘शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन…’
राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की चर्चा तेज
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों को ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने क्षेत्र में गुजारने की हिदायत समेत कई गुर दिए, लेकिन इससे ज्यादा चर्चा सीएम योगी के उस ट्वीट की हो रही है, जिसको उन्होंने पीएम मोदी के स्वागत के लिए किया था. तभी से लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मण नगर करने की चर्चा जोरों पर है. सीएम योगी ने ट्विट में लखनऊ का नाम बदलने को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन लखनऊ को लेकर ‘लक्ष्मण जी की पावन नगरी’ इस्तेमाल किए जाने पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
इसे भी पढ़ें – UP में नाम बदलने का सिलसिला जारी : अब इस शहर का भी बदला जाएगा नाम! विधायक ने CM योगी को लिखा पत्र
अब तक बदले गए कई शहरों के नाम
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब तक कई शहरों का नाम बदल चुकी है. इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर चुकी है. सबसे पहले योगी सरकार में मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन कर चुकी है. मुगलसराय तहसील का नाम भी बदल दिया. योगी कैबिनेट ने तहसील का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया. प्रयागराज घाट का नाम बदलकर प्रयागराज संगम कर दिया गया है. अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ करने की मांग कल्याण सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल से ही हो रही है. इसके अलावा आगरा को अग्रवन, आजमगढ़ को आर्यमगढ़, गाजीपुर को गाधिपुरी, सुल्तानपुर को कुशभवनपुर करने की की चर्चा है. गाजियाबाद का नाम बदलने की भी मांग हो रही है. सुल्तानपुर को लेकर तो राज्यपाल भी पत्र लिख चुके हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक